फौज से रिटायरमेंट के बाद जमीन कारोबार में जुटे थे, आपस के लेन देन में हत्या, पत्नी ने कहा पैसा देने के लिये बुला अपहरण कर हत्या कर दी, 3 पर FIR दर्ज, मोबाइल पर अगला सोमवार न देखने की धमकी का ऑडियो वायरल

Blog
Spread the love

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र हरई इस्माइलपुर गांव में शारदा सहायक खंड 32 नहर में शव की शिनाख्त राजेश पाठक 50 वर्ष के रूप में की गई थी। राजेश पाठक के साले राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। 17 फरवरी को उन्हें बकाया राशि देने के लिए बुलाया गया। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और यह गायब हो गए। हम लोग पुलिस के पास भी गए थे। मंगलवार को जब हमें जीयनपुर में लावारिश शव मिलने की सूचना मिली तो हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो इन्हें मृत पाया। मृतक राजेश की पत्नी चांदनी ने बताया कि रविंद्र सिंह और हरिकेश चौहान ने मेरे पति से पैसा लिया था। बार-बार पैसा देने के लिए बुलाते थे लेकिन नहीं देते थे। उस दिन भी उन लोगों ने उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया और अपहरण कर हत्या कर दी। हमारी मांग है कि इन लोगों से हमारा पैसा दिलाया जाए और इन्हें फांसी की सजा दी जाए। परिवार के लोगों की मानें तो राजेश पाठक को जमीन के विवाद में दिसंबर 2024 में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। जिसमें फोन करने वाले ने कहा था कि आहोपट्टी में जिस जमीन पर एप्लीकेशन डाले हो उसे वापस ले लो, जीना चाहते हो की नहींं। इसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में उनके द्वारा नगर कोतवाली में उक्त मोबाइल नंबर पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। 17 फरवरी को उन्हें फिर फोन कर बुलाया गया था। तभी से वह गायब थे इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में उनका शव मिला। पत्नी ने तीन लोगों के ​खिलाफ नामजद तहरीर नगर कोतवाली दी। पुलिस ने इस मामले में बृजराज यादव उर्फ बिजली, आहोपट्टी, रविंद्र सिंह, लखुआ जिला बलिया और हरिकेश चौहान निवासी शेखपुरा अहियाई के ​खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *