करंट लगने से सब्जी विक्रेता की मौत, तार में कार्बन के कारण नहीं आ रही थी लाइट, सही करते समय हुआ हादसा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव में बिजली का करंट लगने से एक सब्जी विक्रेता की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला राहुल बेनवंशी 39 वर्ष सब्जी बेचकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान पता चला कि बिजली नहीं आ रही है। बिजली के तारों में कार्बन आ जाने के कारण राहुल के घर में बिजली नहीं आ रही थी। ऐसे में बांस का डंडा लेकर राहुल बिजली के तारों को ठीक करने लगा। इसी दौरान डंडे में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सब्जी बेचकर करता था परिवार का गुजारा
मृतक राहुल के पांच बच्चे हैं। राहुल अपने मकान के सामने सब्जी बेचकर अपना गुजारा करता था और इसी से उसके परिवार की आजीविका चलती थी। राहुल की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। वही इस मामले में मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिले में बिजली के करंट से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *