




आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास सरजू नदी में कल 2.30 बजे दो युवक नहा रहे थे। एक युवक नहाते समय अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया, साथ में नहा रहा दूसरा युवक जब तक शोर मचाता और लोग आते तब तक वह पानी में समा गया। इस घटना की सूचना दूसरा युवक रौनापार थाने को दिया इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने काफी खोजबीन कराया, लेकिन नदी में डूबे हुए युवक का कहीं पता नहीं चला। घटना की सूचना डूबे हुए युवक के परिजनों को दी गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे हुए युवक का नाम शाहिद पुत्र जमालुद्दीन उम्र 17 वर्ष निवासी हर्रा की चुंगी, थाना कोतवाली बताया। दूसरा युवक आकाश पुत्र सुरेश उम्र 18 वर्ष आजमगढ़ का रहने वाला है, जिसका मूल घर जौनपुर जिले में है। वह आजमगढ़ अपने ननिहाल में रहता है। डूबे हुए युवक के साथ नहा रहे युवक ने बताया कि हम लोग आजमगढ़ से स्कूटी से नवली गांव के पास पहुंचे, बंधे पर स्कूटी खड़ी करके नदी किनारे नहाने चले गए। इसके बाद यह घटना हो गई। थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है।