
आज़मगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में बृहस्पतिवार को ट्यूबवेल के पास चौकी पर मिली युवती के शव की शिनाख्त तीसरे दिन शनिवार को हुई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेल्थरा जमालपुर गांव निवासी बुद्धू वनवासी ने बताया कि शव उनकी पुत्री संगीता (21) का है। पिता ने दामाद पर ही बेटी के हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा पंजीकृत किया है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेल्थरा जमालपुर गांव निवासी बुद्धू वनवासी ने थाने में तहरीर देकर दो साल पहले उसने बड़ी बेटी राधिका की शादी रिंकू से की थी, लेकिन रिंकू ने राधिका को छोड़ दिया और संगीता को साथ रखने लगा।
25 जून को वह संगीता को काम पर ले जाने के बहाने फरिहा ले गया, जहां बाद में उसका शव अहमद मसूद के ट्यूबवेल के पास चौकी पर मिला। शनिवार को पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई है। बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।