नव संवत्सर 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का स्वागत संस्कार भारती की ओर से सांस्कृतिक व वैदिक मंत्रोच्चारण संग मां तमसा के तट पर संपन्न

Blog
Spread the love

आजमगढ़। नव संवत्सर 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का स्वागत संस्कार भारती आजमगढ़ की ओर से सांस्कृतिक व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां तमसा के तट पर किया गया। तत्पश्चात् 1008 दीपों से गौरीशंकर घाट दीप्तिमान हो उठा।
इस दौरान पूर्व संध्या पर जहां अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को वैदिक रीति से पूजन कर अर्ध्य दिया गया वहीं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की अलसुबह तमसा नदी के गौरीशंकर घाट पर रविवार की प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य व प्रणाम कर हिन्दू नव संवत्सर का स्वागत आरती पूजन के साथ किया गया। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को नूतन वर्ष पर बधाईयां दी। वहां मौजूद लोगों के माथे पर चंदन लगाते हुए सभी में प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार मिश्र व डा. पूनम तिवारी एवं सहसंयोजक मधु अस्थाना व अंजली बरनवाल रहीं।
इस दौरान संस्कार भारती की जिला उपाध्यक्ष डा पूनम तिवारी को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर संगठन द्वारा उनका अभिनंदन शाल, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया। इस दौरान फ्यूचर डांस एकेडमी, आजमगढ़ द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल जी ने कहाकि आज पूरे विश्व में जहां भी संस्कार भारती कार्य कर रही है वहां पर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत किया जा रहा है, जो अपने आप में अद्वितीय और सुखद है। हम नूतन वर्ष पर विश्व के मंगल और कल्याण की कामना करते है।
अंत में आजमगढ़ अध्यक्ष डा. डी.पी. तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन विजयेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर मंत्री शरद चंद तिवारी, कोषाध्यक्ष अरविन्द बरनवाल, डा.डीपी अस्थाना, उपाध्यक्ष आशीष गोयल, भारत भूषण तिवारी, अमन गर्ग, अंशु अस्थाना, मनन पांडेय, अभय दत्त गोंड, अजय अग्रवाल, चण्डिका नंदन सिंह, प्रभात कुमार बरनवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, राजेश स्वर्णकार, अनीता श्रीवास्तव, राजन उपाध्याय, रिंकी प्रशांत, रश्मी डालमिया, सुधा तिवारी, पूनम जसपाल सिंह, डा. मनीषा मिश्रा, नीतू सिंह सहित स्थानीय लोग मौज्ूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *