जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं को लेकर की गई चर्चा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्षता कर रहे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि माननीय सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस बिंदु पर चर्चा की गई, उसे गंभीरता से संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर तमाम विकास योजना के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने
अध्यक्ष दिनेश लाल यादव एवं सह अध्यक्ष संगीता आजाद सांसद लालगंज को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिए गए सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अध्यक्ष दिनेश लाल यादव को एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सह अध्यक्ष संगीता आजाद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विधायक निजामाबाद आलमबदी, विधायक अतरौलिया डॉ संग्राम यादव, विधायक मुबारकपुर अखिलेश यादव, विधायक मेंहनगर पूजा सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

जिले में विकास योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की चर्चा

डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं को लेकर किया आश्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *