पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान महोत्सव व स्मृति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Blog
Spread the love

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर लालगंज तहसील के गोमाडीह में किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दंगल, कुश्ती, कवि सम्मेलन, जादूगर, धोबिया नृत्य कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए कार्य किया गया जिसे जीवन में कभी बुलाया नहीं जा सकता है। आज सरकार किसानों के हितों का हनन कर रही है। किसान महँगाई, खाद, पानी समेत अन्य समस्या से त्रस्त है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी प्रथा का अंत किया आज किसान आत्महत्या कर रहा है जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई।
पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली ने कहाकि इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, चरम सीमा पर है किसान व नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है। संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव हरि प्रसाद दूबे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर संग्राम यादव, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, रामदुलार राजभर, समेत कई लोग उपस्थित थे।

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

किसान महोत्सव व स्मृति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोमाडीह में हुए कार्यक्रम में सपा नेताओं ने वर्तमान सरकार पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *