एक रात दो स्थानों पर बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में 1 किया गया गिरफ्तार, 4 जुलाई की घटना में 4 नामजद समेत 5 के शामिल होने का खुलासा

Blog
Spread the love

आज़मगढ़ : थाना अहरौला क्षेत्र में पिछले दिनों दो स्थानों पर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। 04 जुलाई को वादिनी ग्राम प्रधान सुशीला पत्नी राजकुमार ग्राम प्रधान पूरबपट्टी न्याय पंचायत भीमलपट्टी थाना अहरौला ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि ग्राम पंचायत पूरब पट्टी के अम्बेडकर पार्क मे बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडक जी की प्रतिमा ग्राम वासियों के सहयोग से 10 साल पहले लगवायी गयी थी, जिसको दिनांक 04 जुलाई रात लगभग 1 बजे के बाद अराजक तत्वों द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/25 धारा 298 बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ। 4 जुलाई को ही आवेदक राधेश्याम पुत्र रामकिशुन (ग्राम प्रधान के लड़के) निवासी ग्राम खादारामपुर थाना अहरौला ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि मेरी ग्रामसभा मे स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति को रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया, वादी की तहरीर के आधार पर थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 257/25 धारा 298 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ।
विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 1. अभिषेक यादव उर्फ तूफानी पुत्र रामबली यादव निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला 2. त्रिवेणी यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी किठाये थाना फूलपुर 3. धीरज कुमार पुत्र हरीराम निवासी बेलवा विशुनपुर थाना तहबरपुर 4. संतोष कुमार यादव पुत्र रामहरी यादव निवासी सिकन्दरपुर थाना तहबरपुर 5. एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र हरीराम निवासी बेलवा विशुनपुर थाना तहबरपुर को अण्डरपास खादारामपुर के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *