

साल्हेपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मच गया, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली के साल्हेपुर गांव में बीते गुरुवार की रात में छेड़छाड़ के मामले में हुए विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए । मारपीट में तीन लोग घायल हो गए । इलाज के दौरान चौसठ वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक के पुत्र की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपितों की तलाश कर रही है । जीयनपुर कोतवाली के साल्हेपुर निवासी गणपत राजभर ने शुक्रवार को तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री गुरुवार को रात घर के बाहर बर्तन धो रही थी । पड़ोस का ही अनुज राजभर गलत नीयत से उससे छेड़छाड़ करने लगा । लड़की के चिल्लाने पर वह भाग गया । मैं अनुज राजभर को बुलाकर ले आया और छेड़छाड़ के बाबत पूछते हुए दो थप्पड़ मार दिया । इसके बाद रात त्रिपुरारी राजभर, अनुज राजभर, कल्लू राजभर, रुगदी देवी और जसवंती मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी सरस्वती देवी, पिता बिरजू राजभर और मां कलावती देवी को मारने पीटने लगे । मेरे पिता बिरजू राजभर को इन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इलाज के लिए हम लोग छपरा सुलतानपुर निजी क्लीनिक पर ले गए। जहां उनका इलाज किया गया और हम उन्हें घर लेकर चले आए । रात में 3:00 बजे उनकी मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे सुनते हैं संबंध में लोगों ने क्या कुछ कहा