आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्टोन नंबर 225 पर शुक्रवार को दिन में सड़क हादसा हो गया। अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन कर कार से वापस अपने घर कोलकाता लौट रहे लोगों की कार ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार पूरी रफ्तार में थी जबकि ट्रक पहले से खराब होकर खड़ा था और ट्रक की स्टेपनी सड़क पर ही पड़ी थी। कार स्टेपनी से लड़ कर डिसबैलेंस हो गई। और फिर ट्रक में घुस गई। घटना में कोलकाता में कपड़े की बुटीक चलाने वाली 40 वर्षीया भारूती गिरी और उनकी दो स्टाफ प्रीति सिंह व संजना शाह तीनों निवासी कोलकाता और दर्शन कराने के लिए ले जाने वाले पंकज चौबे निवासी डुमरांव जिला बक्सर प्रदेश बिहार के साथ ही कार चालक अशोक कुमार निवासी लहगा जिला बक्सर बिहार हैं। सभी घायलों को एक्सप्रेस वे की देखरेख करने वाली यूपीडा की एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आया गया जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है।