

आजमगढ़ (सतीराम) : जिले के महाराजगंज कस्बे में राजेसुल्तानपुर मार्ग पर स्कूल वाहन और बाईक की आमने सामने की भिड़ंत से अफरा तफरी मच गई, जिसमें बाइक चालक गोरखपुर जिले के शंकरपुर इकैना खुर्द निवासी गोरखनाथ पुत्र रामनरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि स्कूल वाहन ऑटो में सवार 8 साल की छात्रा आइस हुमैरा की मौत हो गई |मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची मदरसा मरकजी दारुल फैज की कक्षा 3 की छात्रा थी। ऑटो रिक्शा मदरसे की छुट्टी के बाद छात्राओं को उनके घर छोड़ने के लिए निकला था। बच्चों को छोड़ते हुए महाराजगंज से राजेसुल्तानपुर मार्ग पर जैसे पहुंची राजेसुल्तानपुर की तरफ से आ रही बाइक- स्कूल वाहन से सैयद बाबा स्थान के पास टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक का दोनों कंधा टूट गया जबकि ऑटो में सवार स्कूली बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने स्कूल वाहन में सवार बच्चों को बाहर निकाला जबकि घायल बच्ची को कस्बे स्थित निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया तथा घायल व्यक्ति और मृत बच्ची सहित घटना की पूरी जानकारी जुटाने में जुट गए | हादसे में जहां बच्ची की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई |