श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता संग बच्चों में भारतीय संस्कृति को पिरोने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

Blog
Spread the love

आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार भारती आर्यमगढ़ की ओर से श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता बाल गोकुलम नगर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला में रविवार की देर शाम सम्पन्न हुईं।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संत प्रसाद अग्रवाल, हीरा लाल शर्मा के साथ आशीष गोयल, अरविंद बरनवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, भारत भूषण तिवारी, शरद तिवारी ने संयुक्त रूप से सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता तीन वर्ग में हुई, जिसमे संयोजक सुनील कुमार मिश्र एवं डॉ. पूनम तिवारी रहीं। कार्यक्रम की सह संयोजक 0 से 3 वर्ष में शालिनी राय, 3 से 7 वर्ष में अनिता श्रीवास्तव एवम 7 से 11 वर्ष में अंजली बरनवाल रहीं। प्रतियोगिता 3 वर्गों में 0 से 3 वर्ष, 3 से 7 वर्ष, 7 से 11 वर्ष में सम्पन्न हुई।
वर्ष 0 से 3 वर्ष की प्रतियोगिता के विजेता मे कान्हा खरे एवं धन्वी वर्मा-प्रथम, यशवी जैसल-द्वितीय वैष्णवी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 3 से 7 वर्ष में श्रेयांश अग्रवाल-प्रथम, लक्ष्य प्रजापति- द्वितीय, ओजस-तृतीय स्थान पर रहे। 7 से 11 वर्ष में संवृद्धि राकेश तिवारी-प्रथम, अमूल्य जैसवाल- द्वितीय, प्रियल मौर्य-तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जज मधु राय,अनुपमा दुबे एवम विदुषी अस्थाना रहीं। अध्यक्ष डॉ डी पी तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच प्रतियोगिता नही है बल्कि उनके अंदर श्री कृष्ण के भाव एवं संस्कार को जगाना है जिससे उनके अंदर भारतीय संस्कृति के संस्कार प्रवाहित हो सके और बच्चे सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक हो सकें।
मुख्य अतिथि संत प्रसाद अग्रवाल ने कहाकि संस्कार भारती कला एवं साहित्य जगत की अखिल भारतीय संस्था है, जो कला एवं साहित्य के उत्थान के लिए कार्यरत है। जिस तरह से आज कला जगत में कलाकारों द्वारा समाज में फूहड़ता परोसी जा रही है, उसके दूरगामी परिणाम बेहद खराब आयेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव सभ्य और आदर्शवादी वस्तुओं का समागम किया जाना चाहिए। संस्कार भारती कला के गिरते स्तर पर चिंतन करती है और समाज को शक्तिशाली और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रशस्त करने में अपना योगदान देती है।
अंत में कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन विजयेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सुभाष चंद गुप्ता, अभय दत्त गौड़, राजेश स्वर्णकार, अमन गर्ग, नीतू सौम्य, मानसी मोदनवाल, अनुपमा तिवारी, जया श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, शालू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *