आजमगढ़ में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, कपड़े भी फट गए, वीडियो वायरल, चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं और लड़कियों के कपड़े भी फट गए। इस मामले में पीड़ित मनोज कनौजिया ने जीयनपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है और घर से बाहर रहकर कार्य करता है। जबकि पत्नी नेहा घर पर सिलाई का काम करती है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब मेरी पत्नी बाजार से खरीदारी करने के लिए जाती है तो आसपास के लोग कमेंट करते हैं। इसके साथ ही अचानक मेरे पड़ोस के रहने वाले लोग पुष्प रंजन काजल और खुशबू बिना किसी कारण मेरी पत्नी नेहा को घर में घुसकर पिटाई करने लगे। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में पुष्प रंजन काजल और खुशबू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि जीयनपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना में शामिल लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *