
आजमगढ़ बीएसए राजीव पाठक के निरीक्षण में एक विद्यालय पर 14 स्टाफ में 7 अनुपस्थित तथा अनुदेशक पिछले तीन दिनों से नदारद रहने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा स्पष्टीकरण मांगा। ब्लॉक बिलरियागंज में शुक्रवार की सुबह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक पहुंच गये थे। पुर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट पर जब वह कंपोजिट विद्यालय बरजी पहुंचे तो वहां अनुदेशक व शिक्षामित्र सहित 14 अध्यापकों की तैनाती मिली। बीएसए ने अपने निरीक्षण में पाया कि सहायक अध्यापक गीता देवी, नीशा यादव, स्मीता राय, शिक्षा मित्र रूक्मिणी राय एक दिन तथा अनुदेशक संदीप कुमार, सुनील कुमार, इंद्रकला भारती पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित थे। विद्यालय के शौचालय पर ताला लटका हुआ था। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उषा राय का विद्यालय पर कोई नियंत्रण नही था। जहां इस समय प्रिंट रिच मैटेरियल से विद्यालय आच्छादित हो रहे हैं वहीं विद्यालय की दीवारों पर अभाव था। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। समय सारिणी नही थी, विद्यालय मनमाने ढंग से चल रहा था। बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई तथा गैरहाजिर स्टाफ को अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित किया तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये सम्बंधित सभी से स्पष्टीकरण मांगा। विद्यालय पर 221 छात्र संख्या दर्ज थी जिसमें से महज 97 विद्यार्थी उपस्थित मिले। इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौरी नारायणपुर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे जहां 101 के सापेक्ष 75 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। बीएसए ने विभागीय निर्देश के क्रम में कक्षाओं में खराब पंखों की मरम्मत करने, ग्रीन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होने शौचालय की लघु मरम्मत कराने तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने प्रधानाध्यापक रामदुलार से कहा कि समय सारीणी बनी हुई लेकिन उसके अनुपालन में घंटे की जरूरत है।साथ ही इलेक्ट्रिक बेल लगवाने का सुझाव दिया।जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयोें में नामांकन बढ़ाने व शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना पहला लक्ष्य है, साथ ही विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का समुचित वितरण उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता जिसके लिये लगातार निरीक्षण व अनुश्रवण किया जा रहा है।