लाइब्रेरी में भांजी संग गई छात्रा को मनबढ़ ने मारा पीटा, पीछा करने का विरोध करने पर था नाराज, लाइब्रेरी में मारपीट में पिता पुत्र समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी में युवती और उसकी भान्जी के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने सदर कोतवाली में पिता पुत्र समेत अन्य पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जहानागंज की निवासिनी है और हीरापट्टी में परिवार संग रहती है। वह और उनकी भान्जी लाइब्रेरी में पढ़ने जाती हैं। लाइब्रेरी में पढ़ने वाला प्रदुम्न सिंह, जो हीरापट्टी का निवासी है, लंबे समय से उनका पीछा करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। 24 जुलाई को शाम करीब 6:30 बजे लाइब्रेरी में प्रदुम्न ने फिर से अश्लील टिप्पणियां कीं और भान्जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब मैने इसका विरोध किया तो प्रदुम्न ने हम दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरे कपड़े फाड़ दिए, जिससे मैं अर्धनग्न अवस्था में आ गईं और सहम गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *