
आजमगढ़ के पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर 30 कन्या वाहिनी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में, मोहम्मदाबाद गोहना स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 जुलाई से प्रारम्भ है और 25 जुलाई तक सफलतापूर्वक चलने के बाद सम्पन्न हो गया।
कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने अपने क्लोजिंग एड्रेस में कहा कि एकता और अनुशासन का ध्वज लेकर चलने एन सी सी संगठन के माध्यम से युवाओं के उत्तम चरित्र के निर्माण में ऐसे प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस विशेष शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले थल सैनिक कैम्प के लिए फायरिंग,मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट-बैटल क्राफ़्ट, ऑब्स्टकल,हेल्थ और हाइजीन,ड्रिल आदि विधाओं में योग्य कैडेटों का चयन किया गया है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
शिविर के समापन पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया गया।शिविर के संयोजन और कुशल संचालन में रिसालदार मेजर हरिश्चंद्र यादव का योगदान सराहनीय रहा।शिविर में आज़मगढ़, मऊ,बनारस और मिर्जापुर जनपद के आये एन सी सी कैडेटों के साथ सहयुक्त एन सी सी अधिकारी, पी आई स्टाफ़ और सिविल स्टाफ़ ने अपना सक्रिय योगदान दिया।