
आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर से
धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में रविवार को सफलता हासिल की है।
बता दें कि 17 दिसंबर को वादी मुकदमा अतुल कुमार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अभिलेखपाल राजस्व कलेक्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा भू-चित्रों में कूटरचना कर आकृतियां भिन्न बनाया जाना एवं रेजिंग की टिप्पणी किये जाने के सम्बन्ध में नकल भू-चित्र प्रस्तुतकर्ता बाँकेलाल यादव पुत्र मुखई यादव ग्राम अल्लीपुर पोस्ट जमीन कटघर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 419, 420, 467, 468 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय व एसआई भगत सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बांकेलाल यादव पुत्र मुखई यादव निवासी अल्लीपुर थाना निजामाबाद को उसके घर ग्राम अल्लीपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
शहर कोतवाली पुलिस ने
धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
निजामाबाद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर से की गई गिरफ्तारी
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अभिलेखपाल राजस्व कलेक्ट्रेट ने दर्ज कराया था मुकदमा