
आजमगढ़ में नेहरु हाल सभागार में समाजवादी पार्टी की तरफ से आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने विधानसभा 2027 की तैयारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने को कहा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और सुभासपा को निशाने पर लिया। मुख्य रुप से बीजेपी को लेकर कहा कि बीते 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 163 विधानसभा सीटों पर सिमट गई। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 403 में से 204 सीटों की जरुरत पड़ती है। जबकि समाजवादी पार्टी को 271 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल हुई। ऐसे में हम लोगों को आने वाले चुनाव में इसी को बरकरार रखना है। हमें देखना होगा कि सीटे खोएं नहीं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा। पिछड़े और दलित समाज के लोगों से मिलते रहना होगा। बहुत लोग हमारे साथ आना चाहते हैं। बहुजन समाज पार्टी को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन बसपा बाबा साहब और कांशीराम के रास्ते से भटक गई है। 22 फीसदी दलित वोट है लेकिन बसपा को पिछले चुनाव में मात्र 11 फीसदी मिला। भाजपा बहुत चालाक है। वह लोगों से मिलकर कहती है कि सपा के जीतने पर यादव राज आ जाएगा। ऐसे में अन्य पिछड़ों को समझाना होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में सुभासपा हमारे साथ थी लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ थी। इसके बाद भी हम जीते। अफजाल ने कहा कि आने वाले ग्राम प्रधान और पंचायत चुनावों में भी हम लोगों को सावधानी पूर्वक काम करना पड़ेगा। आरक्षण को लेकर काशीराम में जो नारा दिया था कि जिसकी जितनी भाागीदारी उसकी उतनी भागीदारी। इसी को लेकर सपा आगे बढ़ रही है। बहुत से लोग अखिलेश यादव को नेता मानकर जुड़ना चाहते हैं।