अहिरौला व अतरौलिया पुलिस द्वारा बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,अतरौलिया पुलिस की जीप में लगी गोली, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, तीन बदमाशों को भी लगी गोली।

Blog
Spread the love

अतरौलिया से आशीष कुमार निषाद। आजमगढ़ थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है वही बदमाशों के पास से अवैध तमंचा कारतूस व लूट के पैसे बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को अहरौला थाना क्षेत्र में रणधीर कुमार पुत्र बेचन द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा फाइनेंस कंपनी का वसूली किया गया 1 लाख 5 हज़ार 121 रुपए व टैबलेट वाहन समेत सब लूट ले गए जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा था कि अहिरौला पुलिस को रात्रि 10:30 बजे सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति बुढ़नपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगी की इसी बीच दो मोटरसाइकिल को आता देख पुलिस ने टॉर्च जलाकर उन्हें रोकने का इशारा किया तो पुलिस को धक्का देकर गौरी पुलिया की तरफ भागने लगे जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से भाग गया। दूसरी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया था बरईपुर गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई ।उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो एक घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान शैलेश यादव पुत्र राज बहादुर 32 वर्ष, दूसरा बदमाश हरिश्चंद्र यादव पुत्र रामजीत 45 वर्ष निवासी तरकुलहा थाना अहिरौला के रूप में हुई। वहीं भागे हुए दो बदमाश जो अहिरौला से अतरौलिया की तरफ भागे थे अतरौलिया पुलिस को सूचना मिली तो थाना अध्यक्ष सविंद्र राय व उपरीक्षक हीरेंद्र प्रताप सिंह मय हमराहियों के साथ जैसे ही बांसेपुर ड़ढ़वा गांव के तिराहे पर पहुंचे ही थे कि पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस को देख मोटरसाइकिल मोड़कर भागना चाहा तो मोटरसाइकिल वही अनियंत्रित होकर गिर गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बदमाश पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसकी एक गोली पुलिस की जीप पर लगी जिससे पुलिस के लोग बाल बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में बदमाश चंद्रेश यादव और सोलु पुत्र शीतला प्रसाद यादव 22 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी वही दूसरा बदमाश अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव 28 वर्ष के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों अभियुक्त तरकुलहा थाना अहिरौला के निवासी बताए जा रहे हैं जिसका प्रारंभिक उपचार रात में ही कराया गया। इस घटना में अहरौला पुलिस ने बदमाश शैलेश के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस ,लूट के 18000 रुपए व एक मोबाइल बरामद किया ।वही दूसरे बदमाश हरिश्चंद्र के कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस ₹32000 कैश बैंग व बायोमेट्रिक मशीन बरामद किया। वहीं अतरौलिया पुलिस ने दोनों व्यक्ति के पास से तो देसी तमंचा चार जिंदा कारतूस 30000 नगद एक मोबाइल, फाइनेंस कंपनी का आई कार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *