स्वाभिमान मंच की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

Blog
Spread the love

आजमगढ़: स्वाभिमान मंच की जिला स्तरीय बैठक आज सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

बैठक में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करने पर विशेष चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि स्वाभिमान मंच केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है, जो समाज के दबे-कुचले वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्थापक अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ें। संगठन का हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में समाजिक जागरूकता फैलाने का काम करे।” उन्होंने आने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में बिस्तर से चर्चा कर सबकी राय ली और संगठनात्मक रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में जिला, तहसील और ग्राम स्तरीय समितियों के पुनर्गठन का निर्णय भी लिया गया। साथ ही आगामी माह में ब्लॉक और तहसील स्तरीय जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई। जिमसे मुख्य रूप करियर काउंसिलिंग, छात्रा प्रतियोगी परीक्षा, डिवेट,जिला और ब्लॉक स्तर पर मेडिकल कैप लगाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री अमन श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष विकास तिवारी द्वारा किया गया।

बैठक में रजनीश श्रीवास्तव,मानवेंद्र सिंह,मयंक श्रीवास्तव,उमाकांत तिवारी,हर्ष श्रीवास्तव,प्रिंस सिंह,अरुण मिश्रा,राज सिंह,चंद्रहास राय,अक्षत राय,सौरभ कन्नौजिया ,अभय चौरसिया,समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *