कप्तानगंज थाना अंतर्गत
जेहरा पिपरी बाजार मे सड़क हादसे में मासूम बच्ची की जान चली गई। बाईपास के करीब 200 मीटर अंदर रोड के किनारे खड़ी ट्रेलर अचानक रोड से नीचे उतर गई। जिसमें कप्तानगंज के जेहरा पिपरी गांव निवासी जान्हवी उम्र 5 वर्ष पुत्री जितेंद्र राजभर की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप बताया कि बच्ची घर से चॉकलेट लेने के लिए रोड के उसे तरफ घर से 100 मीटर दूर पर दुकान पर गई अचानक ट्रक रोड से नीचे उतर गई जिसकी चपेट आने से बच्ची की मौके पर मौत हो गई इतना ही नहीं ट्रक से एक वृद्ध महिला भी घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया महिला तो बाल बाल बच गई लेकिन मासूम बच्ची नहीं बची इसकी सूचना मिलते ही बाजार के लोग एकत्रित हो गए कप्तानगंज बाजार को जाम कर दिया यह घटना करीब एक बजे की है इतने में बुढ़नपुर सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर के लोगों को समझाने लगे लेकिन पीड़ित परिजन पुलिस की एक नहीं सुने दो घंटे मस्कत के बाद परिजनों ने बच्ची का शव पुलिस को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इतनी लापरवाह है कि कई बार शिकायत किया गया की रोड के किनारे यहां ट्रक चालक बालू मंडी बनाकर बालू की अवैध तरीके से बिक्री करते हैं ।जिसकी शिकायत हम लोगों द्वारा कई बार की गई लेकिन पुलिस केवल हफ्ता वसूली करके चली जाती है नतीजा यह हुआ कि आज इतना बड़ा हादसा हुआ पूरा क्षेत्र सहम गया परिजनों की मांग है कि यहां आज से ट्रक नहीं लगनी चाहिए और ट्रक मालिक और ड्राइवर आकर के हमसे मिले अगर 2 घंटे में ट्रक ड्राइवर और मालिक नहीं मिलते हैं तो हम लोग ट्रक को जला देंगे इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर करके शव को कब्जे में ले लिया गया है ग्रामीणों की मांग है कि अब यहां रोड के किनारे ट्रक खड़ी नहीं होनी चाहिए स्थानीय थाने को निर्देशित कर दिया गया है कि रोड के किनारे कोई ट्रक नहीं लगनी चाहिए। अगर कोई ट्रक लगता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
1 ट्रेलर की चपेट मे आने से 5 वर्षीय बच्ची गई जान
2 एक महिला हुई बुरी तरह से घायल
3 दो घण्टे तक लगा रहा रोड पर जाम, सीओ के समझाने पर छूटा जाम