

आजमगढ़। नगर के गुरु घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री मद भागवत पाठ के समापन पर कथा वाचिका साध्वी उर्मिला ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा स्वयं की प्रकृति एवं परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है। इस कथा को सुनने से आध्यात्मिक विकास होकर भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कथा के अंत मे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, महंत संजय कुमार पांडेय , हरिशचंद्र वर्मा, शुभम पांडे, गौतम सोनकर, अभय पांडे, दिवाकर मिश्रा, श्याम पांडे आदि लोग रहे।