






रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली दाम चिलबिली गांव में अपने घर के कमरे में छत के चुल्ले में 18 वर्षीय युवक ने गमछे के सहारे फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सोमवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिलबिली दाम चिलबीली गांव निवासी राजेंद्र सिंह के अनुसार मृतक का नाम शिवम पटेल था। घटना के समय उसके माता-पिता खेत में सरसों काटने गए थे। जबकि उसकी बहन होली के त्यौहार की खरीदारी करने बाजार गई थी। बहन जब घर आई तब बाउंड्री के गेट का कुंडा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी नहीं खुला तो एक छोटी बच्ची को बाउंड्री के उसपार उतारकर, कुंडा खुलवाया गया। तब लोग बाउंड्री के अंदर घुसे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी प्रकार से दरवाजा खोला गया तो शिवम चुल्ले में फंदे से लटका हुआ था।
रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली धाम चिलबिली गांव में हुई घटना
युवक ने गमछा के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया शव का पोस्टमार्टम