
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के रशीदगंज बाजार से चुनहटा ग्राम जाने वाली स्कूली वैन पलट गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। यह वैन शिवम् स्कूल भदुली बाजार के बच्चों को स्कूल से घर वापस ले जा रही थी।
वैन पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा किया गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी बच्चे के साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं घटी।
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि क्षेत्र में हर साल दर्जनों नए स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश के पास न तो मान्यता है, न ही सरकार के मानकों के अनुरूप वाहन। कई स्कूलों की वैनों के पास टैक्सी परमिट और नम्बर प्लेट भी नहीं होते, और इनमें एक दर्जन से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है, जिससे दुर्घटना के बाद बच्चों की जान भी जा सकती है।
इस संबंध में एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि ओवरलोडिंग की कई शिकायतें मिली हैं, जिसमें वैन और ऑटो में बच्चों को ओवरलोड करके ले जाया जा रहा है, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी निर्देश दिए गए थे और अब कड़ी चेकिंग की जाएगी। जो भी नियमों के खिलाफ काम करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।