ईरिक्शा व बोलेरो वाहन की टक्कर के ई रिक्शा सवार की मौत, शव का कराया पोस्टमार्टम

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सालेपुर में बीती रात ई-रिक्शा और बोलेरो वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें ई-रिक्शा सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोड़रा गांव निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन बीती रात करीब साढ़े नौ बजे मऊ जनपद के नदवा सराय से एल वापस घर आ रहा था। इसी दौरान छपरा सालेपुर में बोलेरो वाहन से ई रिक्शा की टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। ई रिक्शा से उपेंद्र 18 पुत्र विश्वनाथ पुनापार बड़ा गांव जीयनपुर, प्रमोद 28 पुत्र राम लखन रजादे पुर जीयनपुर के साथ इमलिया से घर जाते समय सालेपुर पुलिया के पास गोरखपुर से बोलेरो से आ रहे दुर्गेश 29 पुत्र राम करण यादव , नीतीश 20 पुत्र बेचई प्रसाद गांव छपरा जीयनपुर से टक्कर हो गई जिसमे पांचों लोग घायल हो गए जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 10.30 बजे रात में अरविंद कुमार की मौत हो गई। मृतक तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सालेपुर में सड़क हादसा

ई रिक्शा व बोलेरो वाहन की टक्कर में ई रिक्शा सवार युवक की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *