
आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र के निवासी व समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अभिषेक राय का हृदय गति रुकने से वाराणसी से असामयिक निधन हो गया। 50 वर्षीय डॉ अभिषेक राय पिछले कुछ वर्षों से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे और लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भी रहते थे। कुछ दिन पहले ही लालगंज में उनके नए बने हॉस्पिटल का शुभारंभ करने खुद पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लालगंज आए थे। पार्टी में उनकी पकड़ मजबूत थी। वहीं क्षेत्र में भी वह अपने कार्यों के लिए काफी प्रतिष्ठित थे। अचानक से वाराणसी स्थित अपने आवास में उनके निधन की सूचना के बाद उनके जानने वाले, परिचितों व अन्य सभी लोग मर्माहत हैं। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले आने की तैयारी हो रही थी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।