


फूलपुर के मुड़ियार रोड स्थित बीयर की दुकान पर एमआरपी से अधिक रुपया लेने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि सेल्समैन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार रोड पर स्थित लाइसेंसी बीयर की दुकान है। रविवार को दोपहर 12 बजे जितेंद्र चौहान पुत्र राजमणि चौहान निवासी ऊदपुर अपने दोस्त सूरज के साथ बीयर लेने गया था। सेल्समैन द्वारा 120 रुपये की जगह 150 रुपये मांगा गया। जिसका विरोध जितेंद्र द्वारा किया गया और वीडियो बनाया गया। आरोप है कि सेल्समैन अपने दो साथियों के साथ जितेंद्र को जमकर मारा पीटा। जिससे जितेंद्र को काफी चोट आई । आरोप है कि सेल्समैन नशे में धुत था। राहगीरों के बीच बचाव बचाव करने पर किसी तरह से मामला शांत हुआ । घायल पीड़ित ने सेल्समैन के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है। वही तहरीर मिलने के बाद फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी आरोपी सेल्समैन की तलाश में जुट गए है।