सर्वोदय पब्लिक स्कूल की फुटबाल टीम ने जीता रजत पदक, प्रयागराज में CBSE क्लस्टर 5 स्पोर्टस टूर्नामेंट, खेलकूद से हमें अनुशासित जीवन में आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा-राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबन्धक

Blog
Spread the love


आजमगढ़। हाल ही में प्रयागराज के देव र्स्पोट्स पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 5 स्पोर्टस टूनार्मेंट में सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर के अंडर-17 फुटबाल टीम ने कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 टीमों से सेमी फाइनल खेलते हुये फाइनल मैच में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। यह उपलब्धि सर्वोदय पब्लिक स्कूल के लिए बहुत ही प्रशंसनीय है।
स्कूल की प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने इस उपलब्धि पर फुटबाल टीम के सभी बच्चों के प्रदर्शन को सराहते हुऐ आगे भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों में टीम वर्क और अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। टीम के कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है और स्कूल कर नाम जिले में रोशन किया है।
स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों की इस उपलब्धि को सराहते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ का नाम बच्चों ने पूरे जिले में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमें अनुशासित जीवन में प्रेरणा मिलती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने टीम के कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के कड़ी मेहनत और लगन को भी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *