
आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसके पास से लगभग 17.40 ग्राम हेरोइन, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है, तथा 5500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थाना सरायमीर प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह को रविवार को सूचना मिली कि पूनापोखर पोखरा के किनारे स्थित बीरू सोनकर के मकान पर हेरोइन की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी बीरू सोनकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर निवासी पूनापोखर थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पॉलिथीन में 17.40 ग्राम हेरोइन, पुड़िया बनाने के छोटे-छोटे कागज के टुकड़े तथा बिक्री के 5500 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 17:36 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया और विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बतादें कि बीते 30 सितंबर को भी सरायमीर पुलिस ने 7 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था।