आजमगढ़ शहर के रोडवेज स्टेशन के पीछे बाईपास रोड पर एक होटल के सामने ऑटो रिक्शा खड़ा कर उसका शीशा पोछ रहा चालक उस समय भौंचक रह गया, जब ऑटो रिक्शा अपने आप चलने लगा। ऑटो रिक्शा को हाथ से रोकने के चक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रौनापार थाना क्षेत्र के बनियापार निवासी रमेश के अनुसार वह शहर में ही नरौली में किराए के मकान में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता है। उसकी पत्नी रोडवेज के पीछे एक होटल में स्टाफ का काम करती है। रात में 2:00 बजे उसकी छुट्टी हुई थी।
पत्नी को लेने के लिए ऑटो रिक्शा खड़ा करके कोहरा के चलते रमेश शीशा पोछ रहा था। तभी अचानक से ऑटो रिक्शा चलने लगा। बाद में ऑटो रिक्शा लुढ़ककर दीवार के सहारे रुक गया।
खड़े ऑटो रिक्शा के अपने आप चल देने से शीशा पोछ रहा चालक घायल
शहर के रोडवेज स्टेशन के पीछे बाईपास रोड की घटना
घायल ऑटो रिक्शा चालक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती