आजमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत बलरामपुर ठेका के पास सड़क पर मछली खरीदने के विवाद में कुछ मारपीट कर युवक को घायल कर दिया। जिसके चलते युवक को जिला।अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा का निवासी घायल कृष्णा चौहान ने बताया कि वह और उसका साथी मछली खरीदने के लिए ठेके के पास सड़क पर विक्रेताओं से बात कर रहे थे। घायल के अनुसार मछली बेच रहे दुकानदार के साथियों ने उसको मात्र इसलिए मारपीट कर घायल कर दिया क्योंकि उसका साथी बगल की दुकान से रेट पूछने के बाद दूसरी दुकान से कम रेट में मछली खरीदने जा रहा था।
मछली खरीदने के विवाद में मारपीट कर युवक को किया घायल
शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर ठेके के पास हुई घटना
घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती