
शनिवार को आज़मगढ़ के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम गजहरा कारूपार में नायब तहसीलदार मुबारकपुर नीरज कुमार त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अम्बरीष सिंह ने असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान लगभग 43 लोगों कंबल का वितरण किया गया।
वितरण के दौरान ग्राम प्रधान सुष्मिता यादव पत्नी संजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोई गरीब ठंड के के चलते न परेशान हो। इसलिए पात्र गृहस्थ गरीब, दिव्यांग, असहाय, बुज़ुर्ग व्यक्तियों के पास जा कर कम्बरल वितरण करना है। उन्होंने बताया कि वनवासी बस्ती में 43 लोगों को कंबल वितरित किया गया है। ठण्ड को देखते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका अंर्तगत रैन बसेरा बनाया गया है जो आसपास के लोग खुले में सोते हैं वह लोग रैनबसेरा में जाकर सो सकते हैं।
तहसीलदार सदर समेत अन्य ने किया कंबल का वितरण
मुबारकपुर क्षेत्र के गजहरा कारूपार में वनवासी बस्ती में कंबल वितरण
ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से किया जा रहे उपाय को लेकर दी जानकारी