वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर समारोहपूर्वक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई, बीएसए समेत अन्य रहे मौजूद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के नेहरू हाल स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक पद पर कार्यरत राजेश कुमार त्रिपाठी एवं कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रकाश सिंह के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर व विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद बर्नवाल मौजूद रहे। कर्मचारियों ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर भावभीनी विदाई दी। संचालन देवाशीष श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि बीएसए समीर ने बताया कि ज्येष्ठ लेखा परीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एवं कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रकाश सिंह ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है।
विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद बर्नवाल ने कहाकि राजेश कुमार त्रिपाठी व जगदीश प्रकाश सिंह के कार्यो को याद करते हुए उनकी ईमानदारी व कर्त्तव्य निष्ठा की सराहना की। उन्होंने कर्मचारियों से राजेश कुमार त्रिपाठी एवं जगदीश प्रकाश सिंह के कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

नेहरू हाल स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर समारोह

समारोहपूर्वक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी समेत समेत अन्य लोग रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *