आजमगढ़ के थाना- बरदह के असवनिया नहर पुलिया से अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल जी मय हमराह को क्षेत्रभ्रमण के दौरान सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रिशीटर अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ असवनिया नहर पुलिया पर मौजूद है। इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल जी मय हमराह द्वारा असवनिया नहर पुलिया से अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी असवनिया थाना बरदह को समय सुबह नौ बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 3 बटे 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त के ऊपर पहले से वाराणसी, जौनपुर के विभिन्न थानों व आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरदह थाना के असवनिया नहर पुलिया से पुलिस ने की कार्रवाई
अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
बरदह के साथ ही वाराणसी, जौनपुर के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे आरोपी पर हैं दर्ज