
आजमगढ़ शहर कोतवाली में रविवार को महिला ने अपने डॉक्टर पति पर मारपीट व प्रताड़ना और बच्ची को जबरन अपने पास रखने का आरोप लगाया था। मामले में शहर कोतवाली में दोनों पक्षों की तरफ से सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शहर कोतवाली के सामने ही लालडिग्गी बांध पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा का नर्सिंग होम है। उनकी पत्नी शम्या नारायण अपने रिश्तेदार के साथ रविवार को नर्सिंग होम गई थी। शम्या नारायण के अनुसार वह कार में ही बैठी थी जबकि उनके भाई व रिश्तेदार डॉक्टर से बातचीत करने गए थे लेकिन उनके साथ मारपीट की गई थी। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनके भाई व उनके रिश्तेदारों ने आकर नर्सिंग होम में अराजकता की। उनके भाई ने तमंचे के बल पर 50 लाख रुपए मांगे और डॉक्टर ने अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाया। मामले में दोनों पक्षों से मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पति-पत्नी में तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा एक बच्ची है जिसके पजेशन को लेकर भी मामला विचाराधीन है। फिलहाल मुकदमा दोनों पक्षों से दर्ज कर लिया गया है।
शहर कोतवाली में बाल रोग विशेषज्ञ व उनकी पत्नी के मामले में मुकदमा दर्ज
पति-पत्नी में विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मिली थी तहरीर
एसपी सिटी ने कहा कि दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है विचाराधीन