
केंद्र सरकार के नए सड़क कानून के खिलाफ लालगंज बाई पास चौराहा पर मंगलवार को दिन में ट्रक बस व अन्य वाहनों के चालकों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ गई। जहां पर देश दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन एक तबका ऐसा भी है जिसका नया वर्ष विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम से शुरू हो रहा है। नए कानून में 10 लाख का जुर्माना और 7 वर्ष की सजा तक कर दी गई है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने विरोध कर अगुआई की है। देशभर में चक्का जाम की बात की जा रही है। मंगलवार को लालगंज बाई पास चौराहा पर वाहनों के ड्राइवर लोगों ने चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। कुछ ड्राइवर का कहना है कि सरकार नया कानून वापस नहीं लेगी तो हम लोगों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा।
नए कानून को लेकर भड़के ट्रक बस समेत अन्य वाहनों के ड्राइवर
लालगंज बाई पास चौराहा पर किया चक्का जाम
वाहनों के थम जाने पर आने जाने वालों को हुई भारी दिक्कत