पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने हवाला कारोबार के मामले में अभियुक्त अब्दुल हलीम व गैंग के 06 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है। 31 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त अब्दुल हलीम पुत्र अतीक अहमद निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर उम्र 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए हवाला कारोबार जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध आपराधिक गैंग के रूप में किया गया है। इसका कोड नंबर डी- 222 होगा। गैंग के सदस्यों में बेलाल अकबर पुत्र जियाउद्दीन निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर, उम्र 33 वर्ष, मोहम्मद सैफ पुत्र परवेज अहमद निवासी सिद्दकी मुहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर, उम्र 23 वर्ष, गुफरान अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई, उम्र 36 वर्ष,
अहमद पुत्र अशहद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई, उम्र 28 वर्ष, जितेन्द्र कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद निवासी ओहदीपुर थाना सरायमीर, उम्र 38 वर्ष व प्रदीप प्रजापति पुत्र सोचन प्रजापति निवासी रामराय का पुरा थाना सरायमीर, उम्र 25 वर्ष शामिल हैं।
हवाला कारोबार करने वालों पर एसपी ने कसी नकेल
मंजीरपट्टी निवासी अब्दुल हलीम व गैंग के 06 सदस्य सूचीबद्ध
आपराधिक गैंग के रूप में एसपी ने किया सूचीबद्ध