
आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया गांव के पास साइकिल से अपने अन्य साइकिल सवार साथियों के साथ जा रहे युवक को सामने से आ रही कार ने रौंद दिया। कार सवार युवक के शरीर के ऊपर से ही गाड़ी चढ़ाकर फरार होने में कामयाब रहे। राहत की बात यह थी कि कार का पहिया युवक शरीर के कमर के निचले हिस्से के ऊपर से चढ़कर निकल गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटवध सरैया गांव की निवासिनी चंदा के अनुसार उनका पुत्र राजेश अपने अन्य साथियों के साथ जा रहा था। अलग-अलग सभी साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से कार ने राजेश की साइकिल को चपेट में ले लिया। राजेश का सिर दूसरी तरफ गिरा और पैर कार की तरफ। जिससे कार उसके कमर के निचले हिस्से से ऊपर रौंदते हुए निकल गई। कार सवार फरार हो गये।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया के पास सड़क हादसा
कार साइकिल सवार युवक के शरीर को रौंदते हुए निकल गई
गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती