




आजमगढ़ में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा में शुक्रवार को सचल दस्ता की टीम ने एक कक्ष निरीक्षक को नकल करते हुए पकड़ लिया। वह छात्रों को इमला बोलकर नकल करा रही थी। शुक्रवार को यूपी बोर्ड की पहली पहली में हाई स्कूल की अरबी फारसी और इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा थी। सचल दस्ता प्रभारी सह जिला निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ सुबह करीब 10:30 बजे चंद्रभानपुर इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर पहुंचे। कक्ष संख्या 15 में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। कक्ष निरीक्षक सरिता वर्मा प्रिंटेड पर्चा से बोलकर परीक्षार्थियों को नकल करा रही थी। टीम को देखते ही वह परीक्षा कक्ष से भागने लगी। सचल दल में मौजूद महिला कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद कक्ष निरीक्षक के पास प्रिंटेड नकल सामग्री प्राप्त हुई थी। मामले में विरेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए रौनापार थाना में तहरीर दे दी गई है। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र को डिबार घोषित किया जाएगा।