चालक हड़ताल के दूसरे दिन भी रोडवेज परिसर में खड़ी रहीं ज्यादातर बसें, स्टेशन इंचार्ज ने चालकों को भ्रम में न रहने का दिया संदेश

Blog
Spread the love

सड़क हादसों में चालकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कड़े सजा व जुर्माना के नए प्रावधान के मामले को लेकर आजमगढ़ में परिवहन निगम की बसें दूसरे दिन भी रोडवेज परिसर में खड़ी रहीं। ज्यादातर बसें कतारबद्ध होकर खड़ी की गई थीं और चालक परिचालक गायब थे। हालांकि स्टेशन इंचार्ज प्रवेश कुमार सिंह लगातार चालकों परीचालकों को बसों को ले जाने के लिए मान मनुहार कर रहे थे और उनको कह रहे थे कि वह भ्रम में ना रहें। स्टेशन इंचार्ज प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि हिट एंड रन के मामले में जो कानून की बात की जा रही है। वह अभी लागू भी नहीं हुई है और यह रोडवेज विभाग के चालकों पर नहीं लागू होगी। क्योंकि कोई भी हादसा होता है तो एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में रोडवेज के कर्मचारी इसकी जानकारी थाना व कोतवाली पर देते हैं। इसलिए उनको आकर यहां पर बसों को चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ बसों को चलाना शुरू कर दिया गया है और जिस तरीके से यात्री मिल रहे हैं उस रूट पर बसों को अब चलाया जा रहा है। दिन में कुछ दिक्कत मंदुरी और मऊ में हुई थी। मंदुरी में तोड़फोड़ हुई थी। मऊ में बसों को रोक लिया गया था। शाहगंज में भी दिक्कत हुई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे प्रशासन के सहयोग से सब कुछ ठीक हो रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की कमी के चलते बस खड़ी है।

चालक हड़ताल के दूसरे दिन रोडवेज परिसर में कतारबद्ध होकर खड़ी रही ज्यादातर बसें

रोडवेज स्टेशन इंचार्ज ने सभी चालकों परिचालकों को भ्रम में ना रहने को लेकर दिया संदेश

स्टेशन इंचार्ज ने कहा कि यात्रियों के हिसाब से रूट पर चलाई जा रही हैं बसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *