आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा में अनियंत्रित बाइक के पलटने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर के निवासी वीरू भारती ने बताया कि उनके भतीजे मनीष कुमार और राहुल एक ही बाइक से जा रहे थे। जैसे ही शेखपुरा के पास उन्होंने बाइक को घुमाने की कोशिश की। सड़क में ढलान के चलते बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया।
बाइक के पलटने से बाइक सवार दो युवक जख्मी
शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव की घटना
दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती