आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर के पीआरवी 1020 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक जिसकी उम्र 08 वर्ष है। गुमशुदा है। थाना क्षेत्र में चौकी सठियांव के सुराई में लावारिस मौजूद है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारीगण द्वारा उक्त गुमशुदा बालक को थाना मुबारकपुर पर लाया गया। जिसे एसआई नन्दलाल व महिला कांस्टेबल कंचन रजक द्वारा जरिये सीप्लान, वायरलेस सेट से आरटी व सोशल मिडिया, आजमगढ़ द्वारा डिजिटल पुलिस वालन्टीयर ग्रुप व भिन्न भिन्न व्हाट्सेप ग्रुपो में फोटो प्रसारित करवाया गया। पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा बालक जिसका नाम मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद रफि है। वह थाना जहानागंज क्षेत्रांतर्गत पश्चिम मुहल्ला अंसार व ली मस्जिद के पास का निवासी है। गुमशुदा की माता रोमाना पत्नी रफि निवासिनी पश्चिम मोहल्ला अंसार वाली मस्जिद थाना जहानागंज को गुमशुदा बालक को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिसजन का आभार व्यक्ति किया गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में लावारिस मिला बालक
परिजनों को 03 घण्टे के अन्दर पुलिस ने तलाश कर किया उनके सुपुर्द
जहानागंज थाना क्षेत्र के निवासी परिजनों को पुलिस ने तमाम संसाधनों का उपयोग कर खोजा