राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी का आरोप लगा सड़क पर उतरे लोग, सौंपा ज्ञापन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी का आरोप लगाकर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर समाजसेवी संगठन आक्रोशित हैं. शुक्रवार को कॉलेज परिसर में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर लोग सड़क पर उतर आए। विभिन्न खामियों को बताते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर कहा की इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा। प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी नीरज यादव का कहना था कि यहां पर तैनात डॉक्टर मरीजों पर समय देने की बजाय अपना ज्यादातर समय बाहर देकर प्राइवेट में क्लिनिक, मेडिकल हाल और जांच केंद्र चलाकर लूट खसोट करते हैं। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती, ऑपरेशन के लिए अस्पताल में किट नहीं मिलती। यह किट डॉक्टर के मनचाहे मेडिकल हाल पर मिलती है। जिसमें मनचाही मोटी रकम वसूली जाती है। जबकि यहां पूरे पूर्वांचल से लेकर कई जगहों के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं तो उनसे इलाज के नाम पर धनउगाही की जाती है। आरोप है कि कमीशन के चक्कर में महंगी दवाई भी लिखी जाती हैं। हद तक हो जाता है जब मरीजो के परिजनों से दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसी खामियों को लेकर समाजसेवी संगठनों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौप इसे जल्द दुरुस्त कराए जाने की मांग किया है। वही पीजीआई के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार राव ने व्याप्त दुर्व्यस्थाओ को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया है। उनका कहना था कि सरकार की मंशा पर पानी नहीं फिरने देंगे यहां की जिम्मेदारी कुछ ही दिनों पहले हमें मिली है यहां सुधार का पूरा प्रयास करेंगे, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भगत सिंह सेवा संस्थान भीमराव अंबेडकर समिति जीवन रक्षा दल जहानागंज टीम सहित अनेको समाजसेवी संगठनों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । सुनिए पीजीआई चक्रपानपुर के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार राव ने क्या कुछ कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *