
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए दबंगों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार गांव का है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों द्वारा एक परिवार के साथ की गई बेरहमी भरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता कुमारी नीरज पुत्री वासुदेव ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कूड़ा फेंकने को लेकर हुए मामूली विवाद में पड़ोसी पक्ष ने एकजुट होकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पीड़िता का आरोप है कि मुख्य आरोपी लालजीत, जो कि ब्लॉक पवई में तैनात ग्राम विकास अधिकारी है और उसका पड़ोसी भी है, के प्रभाव के चलते पुलिस ने शुरुआत में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को पीड़िता ने अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों के रसूख के कारण उसे स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिससे वह भय के साये में जीने को मजबूर है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बेखौफ होकर दबंगों द्वारा मारपीट की जा रही है। चीख-पुकार और अफरातफरी के बीच मानवता को शर्मसार करने वाले दृश्य सामने आए हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
