
आजमगढ़: रोहित सिंह पुत्र वीरसेन सिंह ग्राम कटहन थाना मेहनगर अनुसार 16-12-25 को समय करीब 2 बजे दिन को मेरे घर के पीछे मेरी जमीन मे हृदय नरायन सिंह पुत्र पारस सिंह, पवन सिंह पुत्र पारस सिंह, यशवन्त सिंह पुत्र पारस सिंह, शिवम सिंह पुत्र हदयनरायन सिंह तेज प्रताप सिंह पुत्र
पवन सिंह लकडी रख रहे थे। मना करने पर गाली देते हुये एक जुट होकर लाठी डण्डा से मारने लगे। मुझे बचाने वीरसेन सिंह पुत्र स्व0 शिवनाथ सिंह, नन्दसेन सिंह पुत्र स्व0 शिवनाथ सिंह, मधुलता सिंह पत्नी नंदसेन सिंह आये तो इन लोगो
को भी उपरोक्त लोग मारे पिटे। जिससे हम लोगो को चोटे आई है तथा जाते समय जान से मारने की धमकी देते चले गये। मामले में 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया।
वीरसेन सिंह पिता स्व शिवनाथ सिंह की तरफ से एक और मुकदमा दर्ज हुआ। उनका आरोप था कि गाँव के सत्यम सिंह पुत्र हृदयनरायन सिंह, पवन सिंह पुत्र पारस सिंह, हदय नरायन सिंह पुत्र पारस सिंह, यशवंत सिंह पुत्र पारस सिंह, वरूण सिंह पुत्र पवन सिंह, तेज प्रताप सिंह पुत्र पवन सिंह शिवम सिह पुत्र हदयनरायन सिंह यह लोग आये दिन मेरी जमीन को कब्जा
करने को लेकर मुझे तथा मेरे परिवार को मारते पीटते है। जिसके सम्बन्ध में मेरे लडके द्वारा पूर्व में उपरोक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखवाये हैं। दिनांक 19-12-2025 को समय करीब 6.30 बजे सुबह मेरे घर पर आकर कहने लगे कि
तुम और तुम्हारे परिवार के लोग मिलकर हम लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखवाये हो जिसमे हम लोगो को इधर उधर जाने में मेरा करीब दस हजार रूपया खर्च हुआ है।
हम लोगो को तत्काल पाँच हजार रूपये दो नहीं तुम लोगों को मारेंगे। जब मैने पैसा देने से इंकार किया तो उपरोक्त लोग मिलकर मुझको गाली गलौज देते हुये मारने पीटने लगे जिससे मुझको सिर में गम्भीर चोट आयी है जब मैने अपनी जान बचाकर अपने घर में भागा तो उपरोक्त लोग लाठी डण्डा व इट चलाकर मेरे घर पर मारने लगे मेरे घर पर लगे दो एसी को मारकर पुरी तरह तोड दिये है जब मेरे एसी से धुंआ निकलने लगा तो उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये जिसकी रिकार्डिंग विडियो मेरे घर के मोबाइल में है। उपरोक्त लोग गाँव के बलराज सिंह पुत्र सुबाष सिंह के सहयोग से आये दिन लड़ाई झगडा करते है।
