GD Global School में वीर बाल दिवस एवं शहीद सप्ताह पर दिखा खेल, संस्कार और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम

Uncategorized

आजमगढ़: करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इस वर्ष विशेष रूप से वीर बाल दिवस (26 दिसंबर) एवं शहीद सप्ताह को समर्पित रही। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि इसके माध्यम से छात्रों में देशप्रेम, साहस, त्याग, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का भी सशक्त प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थित सभी विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। इसके पश्चात छात्रों को खेल भावना, अनुशासन, ईमानदारी एवं देश के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस के महत्व से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि वीरता उम्र की मोहताज नहीं होती, और साहस, सच्चाई व आत्मबल से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।
उद्घाटन समारोह के पश्चात खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिसमें कक्षा VI से XI तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में ट्रैक एवं फील्ड दोनों प्रकार के खेल शामिल रहे।
मुख्य प्रतियोगिताओं में
छात्राओं में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान यूरेनस सदन से कीर्ति यादव, द्वितीय स्थान पर नेप्चून सदन से जाह्नवी राय एवं तृतीय स्थान पर वीनस सदन की पायल उपाध्याय ने बाजी मारी।200 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मार्स सदन से ज़िशान ख़ान, द्वितीय स्थान पर वीनस सदन से कृष्णा प्रजापति तथा तृतीय स्थान पर यूरेनस सदन से विवेक सिंह ने अपना परचम लहराया।सीनियर वर्ग में 400 मीटर में प्रथम स्थान मार्स सदन से प्रांजल पांडेय द्वितीय स्थान पर वीनस सदन से अमन तृतीय स्थित पर वीनस सदन से अंशुमान एवं 800 मीटर दौड़ में वीनस सदन से वैभव राय प्रथम स्थान , यूरेनस सदन से कृष्णा यादव द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर नेप्चून सदन से अथर्व रत्नम ने विजय का परचम लहराया।
छात्राओं में रिले रेस में प्रथम स्थान पर मार्स सदन लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान मार्स सदन से श्रेया सिंह तथा छात्र वर्ग में हाई जंप में प्रथम स्थान यूरेनस सदन से आर्यन मौर्या ने विजय का परचम लहराया।
शॉटपुट बालक वर्ग में प्रथम स्थान मार्स सदन से समर प्रताप तथा बालिका वर्ग में नेप्चून सदन से आराध्या सिंह ने विजय का खिताब हासिल किया। जैवलिन थ्रो(भाला फेंक) में प्रथम स्थान वीनस सदन से मंतव्य यादव ने प्राप्त किया।
तथा रस्सा-कस्सी में बालक वर्ग में प्रथम स्थान वीनस सदन एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मार्स सदन ने अपना परिचय लहराया।
दौड़ प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी गति, सहनशक्ति और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन किया। फील्ड इवेंट्स में छात्रों की शारीरिक क्षमता, संतुलन और तकनीकी दक्षता देखने योग्य रही। टग ऑफ वॉर और रिले रेस के दौरान खेल मैदान तालियों और उत्साह से गूंज उठा।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा-विद्यालय में हम शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी समान महत्व देते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा,
“वीर बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि साहस और संकल्प से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। बाजीराव पेशवा का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आज हमें अपने इतिहास को सत्यता और ईमानदारी के साथ जानने की जरूरत है। खेल उन्हें संघर्ष करना, टीम भावना के साथ आगे बढ़ना और हार-जीत को समान रूप से स्वीकार करना सिखाते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने अपने संबोधन में कहा-
“खेलकूद केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन की पाठशाला है जो विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *