

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर में 20वीं वाहिनी पीएसी के कैंपस के गेट के पास शुक्रवार की देर शाम को गन्ना लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां बाइक सवार एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम जीयनपुर कोतवाली के देवापर गांव निवासी राहुल कुमार है। जो मुंबई में एयरपोर्ट पर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व ही माता-पिता से मिलने के लिए घर आया था। शुक्रवार को दिन में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देव बनकट निवासी बिट्टू, जो कि रिश्ते में उनका भांजा है। उससे मिलने के लिए आया था। शाम को मामा भांजा दोनों एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। हाफिजपुर स्थित पीएसी गेट नंबर 3 के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित गन्ना लदे ट्राली ने टक्कर मार दी इससे दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लिया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।