आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में गुरुवार की शाम को इसी गांव के पूर्व प्रधान रण विजय यादव उर्फ रन्नू यादव की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस की तरफ से करवाई जारी है। वहीं दूसरी तरफ दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक कमलाकांत राजभर ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से सांत्वना जताई और घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि रणविजय यादव प्रधान रह चुके थे। राजनीति से जुड़े थे और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति थे। उनकी जिस प्रकार से हत्या की गई है मामले में पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनको सजा दिलानी चाहिए। परिजनों की भी यही मांग है। मृतक के भाई ने बताया कि मामले में शर्मिला यादव, महेंद्र यादव, समेत सात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोनहरा के पूर्व प्रधान की हत्या में परिजनों से जताई सांत्वना
दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर परिजनों से मिले
दीदारगंज विधायक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की