

आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटनी गांव में शनिवार की शाम को 21 वर्षीया बीए सेकंड ईयर की छात्रा घर में ही कमरे में लगे सिलिंग फैन से शाल का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने सबसे पहले अपनी बहन को लटके देखा उसके बाद परिजनों को सूचना दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले ली। रविवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका का नाम अनु यादव पुत्री स्वर्गीय गोवर्धन यादव था। शाम करीब 7:00 बजे उसके भाई विकास ने लटके देखा। अनु दो भाई के बीच एकलौती बहन थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी।
युवती ने घर में फांसी लगा कर की आत्महत्या
महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटनी गांव की घटना
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम