

आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के पटकौली के समीप आईटीआई के पास दो दिन पूर्व शाम को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान बीती रात करीब 12 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई रविवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक का नाम जोखन राम पुत्र स्वर्गीय रामदेव था। वह शहर कोतवाली के पठखोली के निवासी थे। 5 जनवरी की शाम को करीब 6 बजे वह हर्रा की चुंगी बाजार से सब्जी लेकर घर जाते समय पटखौली के समीप आईटीआई के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। बलरामपुर पुलिस ने लावारिस के रूप में गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ घंटे बाद ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे और इलाज करा रहे थे। अस्पताल में ही इलाज के दौरान बीती रात 12 बजे मौत हो गई।
शहर के पटखौली के समीप आईटीआई के पास सड़क हादसा
हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
जिला अस्पताल में मौत के बाद शव का कराया गया पोस्टमार्टम